हादसा : डेरा साहिब जा रहे श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी हादसाग्रस्त, 1 की मौत, कई घायल
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 09:44 PM (IST)

मोगा (आजाद) : थाना सदर से थोड़ी दूर डगरू रेलवे फाटकों के नजदीक बोलैरो पिकअप तथा कार के मध्य हुई जबरदस्त टक्कर में संगत को लेकर जा रहे बोलैरो पिकअप चालक सहित 10 के घायल होने का पता चला है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई। थाना सदर के सहायक थानेदार गुरुदेव सिंह पुलिस पार्टी सहित वहां पहुंचे और जांच के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की गई और सभी घायलों को सिविल अस्पताल मोगा दाखिल करवाया गया।
बोलैरो पिकअप चालक बिट्टू सिंह ने बताया कि वह संगत को लेकर डेरा साहिब जा रहा था, जब वह गांव डगरू के नजदीक पहुंचे, तो सामने से आ रही एक कार से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई। इस हादसे में वह और लवप्रीत सिंह, सुखविन्द्र कौर, मनदीप सिंह, जगदीप कौर, संदीप कौर, साजन, निन्द्र कौर घायल हो गए। वहीं, इस हादसे में मृतक व्यक्ति की घायल पत्नी को मोगा के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जांच अधिकारी सहायक थानेदार गुरुदेव सिंह ने बताया कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। घायलों तथा मृतक के परिजनों के ब्यानों पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।