Punjab : 2 महीने से भटक रहा इस बैंक का अकाउंट होल्डर, मामला जान आपके भी उड़ेंगे होश

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 12:45 PM (IST)

लुधियाना (धीमान) : एक एग्रीकल्चर अकाऊंट होल्डर ने देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चीफ मैनेजर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उक्त रिश्वत नहीं दी तो उक्त अधिकारी ने उसके अकाऊंट को फ्रीज कर दिया। पिछले 2 महीने से यह अकाऊंट खुलवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। आखिर में उसने न्याय पाने के लिए बैंक के अधिकारियों के खिलाफ पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में रिट दायर की है।

शिकायतकर्त्ता सूरज कुमार ने ‘पंजाब केसरी’ को बताया कि उसका अकाऊंट मंडी गोबिंदगढ़ की स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा में है और यह करंट अकाऊंट एग्रीकल्चर कैटागरी में शामिल है। इसमें पेमैंट आर.टी.जी.एस. के जरिए आती है और जिनसे सामान की खरीद की जाती है उसे नकद में पेमैंट करनी होती है। इसके खरीद-फरोख्त के लिए पंजाब सरकार द्वारा बाकायदा उनकी कंपनी स्वास्तिक एंटरप्राइजेज को ए.पी.एम.सी. लाइसैंस मिला हुआ है। उक्त शिकायतकर्त्ता ने आरोप लगाया कि बैंक मैनेजर अल्पना चौहान नकद रुपए देने की एवज में उनसे जबरदस्ती रिश्वत की मांग करती है।

एक बार दबाव में आकर 20 हजार रुपए दे दिए गए लेकिन फिर से उनकी ओर से 50 हजार रुपए की मांग की गई। जब इस मांग को मानने से मना किया गया तो उसने अकाऊंट को मनी लांड्रिंग में इस्तेमाल होने का बहाना लगाकर फ्रीज कर दिया। इसके बाद उसने अकाऊंट संबंधी जो भी जानकारियां और दस्तावेज मांगे, सब मुहैया करवा दिए गए, फिर भी आज 2 महीने होने वाले हैं अकाऊंट को री-ओपन नही किया गया जिसके चलते उनका लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है।

वह इस संबंध में चीफ सर्कल अधिकारियों से लेकर चेयरमैन तक इस अधिकारी की शिकायत कर चुके हैं लेकिन किसी ने उसकी सुनवाई नहीं की। हार कर इंसाफ के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा है। बैंक अधिकारियों के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट दायर कर दी गई है।

इस संबंध में जब आरोपी चीफ मैनेजर से फोन पर बात करने की कोशिश की गई तो उसने बार-बार फोन करने पर भी फोन नहीं उठाया। इसके बाद जब डी.जी.एम. रविंदर गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने पहले कहा कि मुझे इस केस का पता नहीं, मैं पता करके बता पाऊंगा। इसके बाद उन्होंने ने भी कोई जवाब नही दिया। व्हाट्सएप के जरिए उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। यानी इससे साफ हो गया कि ऐसे गैर -जिम्मेदार अफसरों की वजह से ही देश के सबसे बड़े बैंक की छवि धूमिल हो रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News