Punjab : लुधियाना में नाबालिग लड़की के साथ Rape मामले में आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 11:15 PM (IST)
लुधियाना (अनिल) : थाना लाडोवाल की पुलिस ने 15 साल की नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में 11 नवंबर 2024 को आरोपी गगनदीप गगना पुत्र रामपाल वासी तलवंडी कला के खिलाफ पोस्को एक्ट और दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया था। मामले बारे जानकारी देते हुए सहायक थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने नाबालिक लड़की की बहन की शिकायत पर गांव तलवंडी कला के रहने वाले आरोपी गगनदीप गगना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद मामला दर्ज होने के बाद आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी करती रही और बीते दिन उक्त आरोपी गगनदीप गगना थाना लाडोवाल की पुलिस को डीएमसी अस्पताल में उपचार के अधीन मिला जिसे काबू कर लिया गया। आरोपी ने खुदकुशी करने के लिए कोई जहरीली दवाई पी ली थी।
जांच अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी कई दिन तक डीएमसी अस्पताल में उपचार आधीन रहा और आज डीएमसी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करके थाना लाडोवाल में लाया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि आज आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस डिमांड हासिल किया गया है ताकि आरोपी से आगे की पूछताछ की जा सके की एक महीने के दौरान आरोपी कहां छुप कर रहा था और उसे किन-किन लोगों ने छुपा कर पनाह दी थी।