Punjab : बुरी फंसी अभिनेत्री व सांसद Kangana Ranaut, कोर्ट ने जारी किए ये निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 06:30 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा) : किसान आंदोलन के दौरान बहादुरगढ़ जंडियां गांव की बुजुर्ग किसान महिंदर कौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में भाजपा सांसद कंगना रनौत को बठिंडा की अदालत ने एक बार फिर समन जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 29 सितंबर को होगी। महिंदर कौर के वकील रघुवीर सिंह बहनीवाल ने बताया कि इससे पहले भी कंगना रनौत को समन जारी किए गए थे, लेकिन वे शामिल नहीं हुई। इस पर सोमवार को कोर्ट ने एसएसपी के माध्यम से समन जारी करने के निर्देश दिए हैं।

एडवोकेट बहनीवाल ने कहा कि अदालत इस मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही एक अर्जी दाखिल की जाएगी, जिसमें कंगना को विदेश जाने से रोकने की मांग की जाएगी ताकि वे कानूनी प्रक्रिया से बच न सकें।

गौरतलब है कि किसान महिंदर कौर पर टिप्पणी के मामले को रद्द करने की मांग करते हुए कंगना ने पहले पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन कहीं से भी राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी अपील को खारिज कर दिया था। किसान संगठनों और समाजसेवियों ने अदालत से अपील की है कि बुजुर्ग महिला किसान का अपमान करने वाले इस मामले में जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News