पंजाबियों अभी रहना होगा सावधान.. घर से बाहर निकलने से पहले जारी हुई चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 11:50 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि राज्य में फिलहाल मौसम शुष्क है और आने वाले दिनों में राहत की कोई उम्मीद नहीं है। ऐसे में लोगों को खांसी-जुकाम और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया है, ऐसे में लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।

PunjabKesari

ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को मास्क पहनकर ही बाहर निकलना चाहिए। हवा में फैल रहे प्रदूषण के कारण बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और पहले से बीमार लोगों के स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ सकता है। अस्पतालों में सांस लेने में दिक्कत, एलर्जी और आंखों में जलन की शिकायतों के मामले भी बढ़ रहे हैं।

PunjabKesari

डॉक्टरों ने भी लोगों को मास्क पहनने, घर के अंदर रहने और खासकर सुबह और रात में बाहर जाने से बचने की सलाह दी है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बारिश रुकने तक हालात ऐसे ही बने रहेंगे। हालांकि विभाग ने कहा है कि अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News