पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल ने 16 वकीलों को जारी किया Notice, जानें मामला

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 08:59 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब और हरियाणा बार काउंसिल ने रूप बंसल मामले में कथित बेंच हंटिंग (जजों को प्रभावित करने की कोशिश) के आरोपों की जांच के लिए 16 वकीलों को नोटिस जारी किया है। इसमें सीनियर एडवोकेट राकेश नेहरा, सीनियर एडवोकेट पुनीत बाली, एडवोकेट जे.के. सिंगला, सिद्धार्थ भारद्वाज, एडवोकेट आदित्य अग्रवाल, गगनदीप सिंह, अनमोल चंदन, एडवोकेट बलजीत बेनीवाल, हर्ष शर्मा, सौहार्द सिंह, रूपेंद्र सिंह, अंकित यादव, आशिम सिंगला, आकाश शर्मा, बिंदु, एपीएस शेरगिल के नाम शामिल है।

काउंसिल की विशेषाधिकार समिति ने इस गंभीर घटना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा है कि न्यायपालिका की गरिमा और पेशे की नैतिकता की रक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है। समिति ने माना कि आरोप गंभीर हैं और प्रथम दृष्टया कुछ वकीलों द्वारा प्रक्रियागत नियमों में हेराफेरी कर न्यायालय को प्रभावित करने की कोशिश हुई है। विशेष रूप से, एडवोकेट जे.के. सिंगला पर इस पूरे मामले की योजना बनाने का संदेह जताया गया है, साथ ही बताया गया है कि यह अकेला कृत्य नहीं, बल्कि संगठित चालबाज़ी हो सकती है। समिति का प्रथम दृष्टया यह मत है कि एक प्रमुख रियल एस्टेट बिल्डर, रूप बंसल की ओर से पेश हुए कुछ वकीलों की ओर से गड़बड़ी प्रतीत होती है। ऐसा प्रतीत होता है कि इन वकीलों ने सुविधा और लाभ के लिए प्रक्रियात्मक नियमों में हेराफेरी की होगी। 

यह मामला 2023 में रूप बंसल द्वारा निचली अदालत के न्यायाधीश को रिश्वत देने के कथित प्रयास से जुड़ा है, जिसकी एफआईआर अभी उच्च न्यायालय में लंबित है। आगामी 16 अगस्त को समिति के समक्ष आरोपित वकीलों की सुनवाई होगी। बार काउंसिल ने साफ किया है कि वह पेशे की गरिमा और न्याय के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएगा और किसी भी अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News