पंजाब में 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए हो गया ऐलान, मिलेगा ये फायदा

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 06:21 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार द्वारा राज्य के छोटे बच्चों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। इसे लेकर एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार 3 से 6 वर्ष की आयु के छोटे बच्चों के लिए 1419 नए आंगनवाड़ी केन्द्र बनाने जा रही है। इनमें से 56 केन्द्रों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जबकि अन्यों का काम भी जल्द ही शुरू हो जाएगा।

इसके साथ ही पुराने आंगनवाड़ी केन्द्रों को भी अपग्रेड किया जा रहा है। डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि 353 आंगनवाड़ी केन्द्रों को 35 लाख रुपये की राशि जारी की गई है, जिनमें शौचालय नहीं थे। कई आंगनवाड़ी केन्द्रों में फर्नीचर तक नहीं है और बच्चों को दरियों पर बैठना पड़ता है। इस लिए  21 करोड़ रुपये जारी फर्नीचर के लिए जारी किए जा रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मोगा और फिरोजपुर जिलों में सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए एक लाख रुपये की राशि जारी की जा रही है। इसके साथ ही उक्त केन्द्रों में एल.ई.डी. और आर.ओ. लगाए जाएंगे। इसके अलावा सी.सी.टी.वी. कैंमरे भी लगाए जाएंगे। इसका मकसद है कि सभी बच्चों तो अच्छे माहौल में शिक्षण सामग्री मिले ताकी वह खेलते-खेलते ही सीख जाएं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पंजाब सरकार पंजाब सरकार आंगनवाड़ी केंद्रों की अपग्रेडेशन के लिए 2 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News