एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स पंजाब को मिली बड़ी सफलता, हथियारों सहित एक गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 03:45 PM (IST)
पंजाब डेस्क : एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पंजाब द्वारा बठिंडा पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल गई है। इसके तहत बठिंडा के बंगी निहाल सिंह गांव निवासी रंजीत सिंह उर्फ सप्प को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध .32 बोर की पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी सांझा की है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी गैंगस्टर रम्मी मछाना का करीबी सहयोगी है और दो आपराधिक मामलों में वांछित है। पिछले मामले में पुलिस ने 130 ग्राम हेरोइन, 6 जिंदा कारतूस और एक 9 एमएम का देसी पिस्तौल, एक देसी पिस्तौल और एक देसी 12 बोर की पिस्तौल बरामद की थी।
उस समय उसकी मां परमजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि आरोपी भागने में सफल रहा। रणजीत सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, चोट पहुंचाने के इरादे से घर में घुसना, शस्त्र अधिनियम, कारागार अधिनियम और एन.डी.पी.एस. अधिनियम का उल्लंघन शामिल है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

