पंजाब विधानसभा : कांग्रेस ला''शों पर कर रही सियासत, जमकर हुआ हंगामा

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 02:05 PM (IST)

चंडीगढ़ : विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा द्वारा बरिंदर कुमार गोयल और कृष्ण कुमार के निलंबन संबंधी बयान पर जमकर हंगामा हुआ। इस बीच, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब में सबसे बड़ी त्रासदी हुई है, लेकिन कांग्रेस पार्टी बाढ़ के मुद्दे पर गंभीर नहीं है। वे लाशों पर भी सियासत कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष को यह बताना चाहिए कि हिमाचल, जम्मू और उत्तराखंड में बारिश नहीं हुई? वे पंजाब के लोगों से झूठ क्यों बोल रहे हैं? उन्होंने तो बस वॉकआउट का बहाना बनाया है, अगर इन्होंने जाना हैं तो चले जाएं।  

हरपाल चीमा ने कहा कि पंजाब के लोग भी देश के ही हैं, लेकिन विपक्ष ने हमेशा नेगेटिव मुद्दा बनाया है, वे कभी पॉजीटिव मुद्दा नहीं बनाते। उन्होंने कहा कि वे उनकी एक-एक बात का जवाब देंगे।

बता दें कि इससे पहले विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा ने कहा था कि आप भाखड़ा और पौंग बांधों की जिम्मेदारी मांगते हैं, लेकिन रणजीत सागर बांध को संभाल नहीं सकते। तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि बरिंदर कुमार गोयल और कृष्ण कुमार को निलंबित किया जाना चाहिए जिसके बाद विधानसभा में हंगामा मच गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News