पंजाब भर में प्रवासियों का मुद्दा गरमाया, बंद करवाई गई दुकानें... हुआ जमकर हंगामा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 04:30 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब भर में प्रवासियों को लेकर मामला गरमाता ही जा रहा है। इसी बीच पंजाब के जिला मोहाली में निहंगों ने प्रवासियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। जानकारी के मुताबिक इस दौरान निहंगों ने नारेबाजी करते हुए प्रवासियों की दुकानों को जबरन बंद करवा दिया। यही नहीं निहंग सिंह घूम-घूमकर प्रवासियों की रेहड़ियां भी हटवाते नजर आए।
दरअसल, पंजाब के होशियारपुर जिले में एक बच्चे की बेरहमी से हत्या के बाद कई जिलों में प्रवासियों के खिलाफ गुस्सा उभर कर सामने आ रहा है। आपको बता दें कि, पंजाब के कई गांवों की पंचायतों प्रवासी मजदूरों को लेकर फरमान जारी कर दिए। कई स्थानों पर पंचायतें दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के विरुद्ध प्रस्ताव पारित कर रही हैं।
केवल होशियारपुर में ही 25 पंचायतें इस तरह का प्रस्ताव पारित कर चुकी हैं जिसमें बाहर से आए मजदूरों को काम, रहने को मकान न देने के अलावा आधार कार्ड व राशन कार्ड न बना कर देने की बात कही गई है। इसी कड़ी में मोहाली के कुराली-रोपड़ रोड पर बने बाजार में निहंगों ने प्रवासी दुकानदारों की सभी दुकानें और रेहड़ियां बंद करवा दीं गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here