पंजाब विधानसभा चुनावः भाजपा ने 4 पारंपारिक सीटों पर बदले उम्मीदवार

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 01:32 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा शुक्रवार को 34 उम्मीदवारों की जो पहली लिस्ट जारी की गई है उसमें अकाली दल से अलग होने के बाद ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की वजह से नए चेहरों के अलावा दूसरी पार्टियों से आए एक दर्जन से ज्यादा नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है। जहां तक भाजपा की 23 पारंपारिक सीटों का सवाल है वहां दो मौजूदा विधायकों के अलावा पिछला चुनाव हारने वाले पंजाब प्रधान अश्विनी शर्मा के साथ 8 नेताओं को एक बार फिर मैदान में उतारा गया है लेकिन इसी केटेगरी में शामिल 4 सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए गए हैं। इनमें मुख्य रूप से फिरोजपुर सीट शामिल है  जहां से विधायक रहे सुखपाल नन्नू की जगह कांग्रेस छोड़ने वाले राणा सोढ़ी को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह मुकेरिया से पूर्व मंत्री अरुनेश शाकर की जगह पिछली बार आजाद चुनाव लड़ने वाले जंगी लाल महाजन को टिकट दी गई है। इसके अलावा दीनानगर से दो बार चुनाव लड़ चुके बिशन दास की जगह पूर्व विधायक सीता राम की बहू रेणु कश्यप व दसूहा से पूर्व विधायक सुखजीत शाही की जगह रघुनाथ राणा को टिकट दी गई है।

दलबदलुओं की वजह से दो सीटों पर बदलने पड़े उम्मीदवार 
अगर पारम्परिक सीटों की बात करें तो भाजपा को दलबदलुओ की वजह से 2 सीटों पर उम्मीदवार बदलने पड़े हैं इनमें अनिल जोशी द्वारा अकाली दल में शामिल होने के बाद अमृतसर उत्तरी से सुखविंदर पिंटू व लुधियाना वेस्ट से कमल चेतली द्वारा पार्टी छोड़ने की वजह से विक्रम सिद्धू को उम्मीदवार बनाया गया है 

लाडी न इधर के रहे न उधर के 
इन चुनावों का सबसे दिलचस्प घटनाक्रम यह होगा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अगुवाई में भाजपा में शामिल होने के कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी की मौजूदगी में कांग्रेस में वापस लौटने वाले श्री हरगोविंदपुर के विधायक बलविंदर सिंह लाडी को दोनों में से किसी पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिया गया है 

फतेह बाजवा व हरजोत कमल को लेकर सस्पेंस बरकरार
भाजपा द्वारा कांग्रेस छोड़ने वाले राणा सोढ़ी व निमिषा मेहता को टिकट दे दी गई है लेकिन मौजूदा विधायकों फतेहजंग बाजवा व हरजोत कमल को लेकर सस्पेंस बरकरार है जिनमें से बाजवा द्वारा अपने भाई प्रताप बाजवा के खिलाफ कादिया की जगह किसी और सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News