पंजाब विधानसभा चुनावों को लेकर आज होगा अहम फैसला, कई चरणों में हो सकते हैं Election
punjabkesari.in Saturday, Jan 08, 2022 - 01:26 PM (IST)

जालंधर: कोरोना कहर के बीच चुनाव आयोग आज दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसमें पंजाब के चुनावों को लेकर ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि पिछले काफी दिनों से चुनावों की तारीखों को लेकर चुनाव आयोग का मंथन जारी है। सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग आज पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है और कहा जा रहा है कि यह चुनाव 2 से 3 चरणों में हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस विधानसभा चुनाव मुहिम का करेगी आगाज, इस तारीख को रैली करेंगे राहुल गांधी
गौरतलब है कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। इस चुनावी मैदान में 4 बड़े राजनीतिक दल मुख्य रूप से उतरेंगे और इनके बीच कड़ा मुकाबला होगा। चुनाव अधिक चरणों में करवाने का फैसला कोरोना को चलते लिया जा सकता है। पंजाब में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते चुनाव आयोग की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here