विधानसभा के तीसरे दिन की कार्यवाही में जबरदस्त हंगामा, इस कैबिनेट मंत्री की गिरफ्तारी की उठी मांग

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 12:23 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब विधानसभा सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही जबरदस्त हंगामा हो गया।  मुख्यमंत्री भगवंत मान के सदन में आते ही कांग्रेस विधायकों ने जमकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी । कांग्रेसी विधायकों ने कैबिनेट मंत्री सरारी को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है। वहीं हंगामे के बीच विधानसभा में कई बिल पास किए गए और सोमवार तक  सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।

सत्र दौरान कांग्रेस के सीनियर नेता प्रेता सिंह बाजवा ने किसानों से जुड़ें मुद्दों पर सरकार को घेरा। कांग्रेसी प्रधान राजा  वंड़िग ने आंगनवाड़ी वर्करों के वेतन का मुद्दा उठाया। इसके साथ ही रेत-बजरी का मुद्दा भी उठाया गया। बता दें कि विधानसभा की कार्यवाही दौरान विधायक देव मान द्वारा एक टिप्पणी की गई। बाजवा ने जब कैमरे का मुद्दा उठाया तो उस समय देव मान ने हमला करते हुए कहा कि कोई बाजवा की शक्ल नहीं देखना चाहता। देव मान की इस बात पर स्पीकर ने सख्त नोटिस लिया।  वहीं बाजवा ने पंजाब में भारी बारिश के कारण खराब हुई फसलों का मुद्दा उठाया। मंत्री कुलदीप सिंह धालिवाल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि हम गरदावरी करवा रहे है, जिसके बाद बनता मुआवजा दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News