Punjab : 14 वर्षीय लड़की से Rape की कोशिश,  काम के बहाने ले जाया गया अमृतसर और फिर...

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 06:01 PM (IST)

फिरोजपुर : एक षड्यंत्र के तहत करीब 14 वर्षीय लड़की को अमृतसर में ले जाकर दुष्कर्म करने की कोशिश के मामले में थाना फिरोजपुर कैंट की पुलिस द्वारा ममता पत्नी मोंटी, पायल पत्नी नामालूम और संजय पुत्र श्री राम वासी जिला श्री मुक्तसर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने ममता को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पायल और संजय कुमार अभी फरार हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।

इस बारे जानकारी देते हुए ए.एस.आई. सलविंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित लड़की रोबिया उम्र करीब 14 वर्ष (काल्पनिक नाम) वासी फिरोजपुर कैंट ने पुलिस को दी शिकायत और बयानों में बताया है कि ममता ने उसे अपनी सहेली पायल के साथ 5 दिसंबर 2024 को दोपहर करीब 1 बजे अमृतसर जाकर कपड़े लाने को कहा। लड़की ने बताया कि पायल ने उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया और शाम करीब 6:30 बजे वह अमृतसर पहुंच गए गई और पायल ने उसे कहा कि हम पहले रहने के लिए कमरा देख लेते हैं और फिर वह उसे एक घर में ले गई और वहां पर एक कमरे में उसे बैठा दिया और कहने लगी कि तुम यहां पर बैठो मैं आ रही हूं।

शिकायतकर्ता लड़की के अनुसार उसके बाद पायल चली गई और थोड़ी देर के बाद एक लड़का वहां पर आ गया जिसे वह नहीं जानती और उस लड़के ने कमरे में आते ही उसे थप्पड़ मारा और उससे मारपीट करने लगा और फिर लड़के ने जबरदस्ती उसकी टी-शर्ट उतार दी और छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान जब उसने शोर मचाना शुरू कर दिया और भाग कर कमरे के बने बाथरूम में चली गई और अंदर से कुंडी लगा कर खुद को बाथरूम में बंद कर दिया और सारी रात उसने बाथरूम में काटी। ए.एस.आई. सलविंदर सिंह ने बताया कि इस मुकदमे में शिकायतकर्ता का बयान रिकॉर्ड किया गया है और वीडियो बनाई गई है तथा पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई महिला से पूछताछ की जा रही है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News