इस दिन पंजाब बंद की कॉल, सोच-समझ कर निकले घर से बाहर
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 05:04 PM (IST)
पंजाब डेस्क: किसान संगठन के नेता सरवन सिंह पंधेर ने रेल रोको के बाद नया ऐलान किया है। उन्होंने 30 दिसंबर को पंजाब बंद की कॉल दी है जिसका ऐलान सरवन पंधेर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया है। उन्होंने इस दौरान पंजाब वासियों से अपील की है कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद रहेगा जिसके चलते उन्होंने पंजाबियों को निमंत्रण दिया कि उस दिन सभी पंजाबी उनका समर्थन करें। पंधेर ने कहा कि इस दिन एमरजेंसी सेवाएं छोड़कर पूरा पंजाब बंद किया जाएगा। किसान संगठन के नेता पंधेर ने कहा कि आगे कौन-कौन और क्या-क्या बंद रहेगा यह दोनों फोर्मा फैसला लेकर अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताएंगे। वहीं बता दें कि इस दिन छुट्टियों के चलते स्कूल व टीचर को कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन दफ्तर व अन्यों को गंतव्य की ओर जाने वालों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है। 30 दिसंबर को लोग सोच-समझकर घर से बाहर निकले नहीं तो दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि दोनों फोर्मा ने निमंत्रण दिया है कि अगर जगजीत सिंह डल्लेवाल से मोहब्बत है, प्यार है, अगर किसान मजदूर अपनी जमीन बचाना चाहते है, पंजाब का अस्तित्व, पंजाब की खेती, मंडी बचाना चाहते हैं तो पंजाब बंद में शामिल हो। उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने पिछले आंदोलन में साथ दिया था इस बार भी साथ रहेंगे।
उन्होंने बड़ी बात कहते हुए कहा कि पंजाब में जितने दुकानदार भाईचारा है वह सब किसानों से चलता है। उन्होंने कहा कि दुकानें खेतीबाड़ी से चलती हैं। खेत में अगर फसल अच्छी होगी तो पैसा मिलेगा। वह पैसा मजदूर को मिलेगा जो आपकी दुकानों पर जाकर खर्च करेगा। इस तरह दुकानें किसानों से चलती है।
किसान नेता सरवन पंधेर ने सभी धार्मिक संस्थाओं को सहयोग देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इसके बाद मुलाजिम फ्रंट की ट्रेड यूनियन की बैठक बुलाएंगे उनसे सहयोग की मांग करेंगे। ट्रांसपोर्ट, व्यापार मंडल से मीटिंग करके समर्थन की मांग करेंगे। उन्होंने दोनों फोर्मा की यूनियन को आदेश देते कहा कि स्पीकर बांध लीजिए, हर गली, हर कूचे, हर गांव, हर शहर में पंजाब बंद का आह्वान कीजिए कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद है। पंधेर ने कहा कि पंजाबियों ने आज भी रेल रोको को कामयाब किया है इसी तरह पंजाब बंद भी कामयाब करेंगे। उन्होंने पी.एम. मोदी को कहा कि आज रेल रोको आंदोलन हुआ जिसमें लाखों लोग रेलें जाम करने के समर्थन में आए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here