Punjab में आज बंद की Call! सोच समझ कर निकले घर से बाहर...
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 09:26 AM (IST)

पंजाब डेस्कः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले के बाद देश भर में रोष है। इसी तरह ही पंजाब में लोगों द्वारा बड़े स्तर पर इस हमले की निंदा की जा रही है। इसके तहत पंजाब के कई शहरों में बंद की कॉल दी गई है।
होशियारपुर में बंद का आह्वान
शहर के समूह सामाजिक संगठनों ने बंद का आह्वान किया है। इस संबंधी आयोजित बैठक में विभिन्न संगठनों के कार्यकत्ताओं ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में हुए इस कायराना आतंकी हमले ने पूरे देश में रोष की लहर भर दी है और आज हर देशवासी आतंकियों से और भी सख्ती से निपटने की मांग कर रहा है। वहीं दुकानों के साथ-साथ स्कूल-कॉलेज भी बंद करने की अपील की गई है।
जंडियाला गुरु
इस संबंध में शहर की धार्मिक, सामाजिक, संगठनों और व्यापारिक एसोसिएशनों के सहयोग से जंडियाला गुरु बंद रखने का आह्वान गया है। वहीं निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध में कहीं पाकिस्तान के पोस्टर तो कहीं पुतले फूंके गए।
कपूरथला बंद की भी कॉल
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज कपूरथला शहर पूरी तरह बंद रहेगा। इस आतंकवादी हमले के खिलाफ कपूरथला में एक विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसके चलते शहर को पूरी तरह बंद रखने का आह्वान किया गया है। हालांकि, इस दौरान जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने संयुक्त रूप से बंद का आह्वान किया है।