पंजाबियों के लिए खतरा! उफान पर ब्यास नदी, बांध के पास डेरा जमाए बैठे लोग
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 10:01 AM (IST)
कपूरथला: पंजाब वासियों के लिए अहम खबर सामने आई है। ब्यास नदी में पानी का स्तर लगातार बढ़ने के कारण एडवांस धुस्सी बांध से गांव कंमेवाल को जाने वाली सड़क का 30 फुट से ज्यादा हिस्सा पानी में बह गया, जिससे गांव कंमेवाल का संपर्क दूसरे गांवों से टूट गया है।
यहां बता दें कि बीते दिनों जो लोग धुस्सी बांध पर डेरा जमाए बैठे थे, वे अपने घर लौट गए थे, लेकिन अब पानी बढ़ने के साथ बड़ी संख्या में लोग फिर से एडवांस बांध पर तिरपाल के टेंटों में रहने को मजबूर हो गए हैं। पानी बढ़ने के चलते गांव बाघूवाल, कंमेवाल, चिरागवाला, मंड (साबका देसल) और जलालाबाद की करीब 4 हजार एकड़ फसल पहले ही बाढ़ से तबाह हो चुकी है। जिन खेतों से पिछले दिनों पानी सूख गया था, उनमें भी अब दो से तीन फुट तक पानी भर गया है।

