Punjab : नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, इस इलाके में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 06:05 PM (IST)

बटाला (बेरी, साहिल, योगी, अश्विनी): बटाला में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। विक्रमजीत सिंह पांथे एस.डी.एम.-कम- कमिश्नर नगर निगम, बटाला के निर्देशानुसार, वार्ड नंबर 22, श्री हरगोबिंदपुर साहिब रोड, गली नंबर 2 ड्रीममंड कॉलोनी, शिव जिम समीप, उमरपुरा बटाला में सड़क पर बने अनधिकृत ढांचे को नगर निगम बटाला की टीम ने जे.सी.बी. मशीन से ध्वस्त कर दिया। टीम में बिल्डिंग ब्रांच ऑफिसर कुलवंत सिंह, ए.टी.पी. धीरज कुमार, बिल्डिंग इंस्पैक्टर मनिंदर कौर, बिल्डिंग इंस्पैक्टर गुरमुख सिंह, ड्राफ्ट्समैन और फील्ड स्टाफ केवल कृष्ण, धर्मजीत सिंह, रमेश कुमार लाली, राजिंदर कुमार और प्रदीप कुमार शामिल थे।

इस संबंध में कमिश्नर नगर निगम बटाला ने बटाला निवासियों से अपील की है कि वे नगर निगम से नक्शा स्वीकृत करवाकर नियमानुसार इमारत का निर्माण करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम और भी अनधिकृत निर्माणों की जांच कर रहा है, इस संबंध में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी को नक्शा स्वीकृत करवाने में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो वे किसी भी कार्यालय समय में कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News