पंजाब में 21 तारीख को लेकर हो गया बड़ा ऐलान, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 12:41 PM (IST)

फाजिल्का: पंजाब के कर्मचारियों ने वेतन में बढ़ोतरी को लेकर 21 तारीख को मोहाली में बड़ा धरना देने का ऐलान किया है। इस संबंध में ठेका मजदूर यूनियन डिवीजन फाजिल्का की जल सप्लाई एवं सेनीटेशन सब-कमेटी की डिवीजन स्तरीय बैठक कमेटी नेता सुखचैन सिंह सोढी व पवन कुमार की अध्यक्षता में फाजिल्का में हुई।
जानकारी देते हुए सोढी और पवन कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न पदों जैसे डाटा एंट्री ऑपरेटर, बिल क्लर्क, लेजर कीपर, लैब केमिस्ट, जे.डी.एम. आदि के लिए आउटसोर्स और इन-हाउस भर्ती, कंपनियों, सोसायटियों आदि के माध्यम से कार्यालय कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है। वे पिछले 12 से 15 वर्षों से ऐसे पदों पर काम कर रहे हैं। संगठन लंबे समय से मांग कर रहा है कि विभाग के सभी कर्मचारियों को विभाग में लाया जाए तथा उन्हें नियमित किया जाए तथा कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की जाए, लेकिन विभाग द्वारा इन मांगों पर ध्यान न दिए जाने से सभी कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। संगठन ने मांग की कि 15वें श्रम सम्मेलन की सिफारिशों के अनुसार वेतन में वृद्धि की जाए तथा श्रमिकों की मांगों पर तत्काल ध्यान दिया जाए।
यदि विभाग द्वारा कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया गया तो संगठन 21 मई को जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग पंजाब के विभागीय प्रमुख के मोहली स्थित कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा।