Punjab: प्रवासियों के खिलाफ बड़ा ऐलान, अगर कोई घर किराए पर देता है तो...

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 01:49 PM (IST)

मानसा (जस्सल): होशियारपुर में एक प्रवासी द्वारा एक बच्चे से किए गए जुल्म के बाद ज़िले के झुनीर गांव की पंचायत ने गांव में प्रवासियों को मकान किराए पर देने वाले लोगों का बहिष्कार करने समेत कई प्रस्ताव पेश किए हैं। गांव के गुरुद्वारे साहिब में बुलाई गई बैठक में पंचायत के अलावा क्लबों और कमेटियों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।

विचार-विमर्श के दौरान गांव में बिना पहचान के रह रहे प्रवासी लोगों पर चर्चा करते हुए यह फैसला लिया गया कि कोई भी मकान मालिक प्रवासियों को अपना घर किराए पर नहीं देगा और अगर कोई ऐसा करता है तो उस घर का गांव की ओर से बहिष्कार किया जाएगा। इसके अलावा पंचायत और गांववासियों ने बाज़ार में सड़क पर प्रवासियों द्वारा लगाई गई रेहड़ियों पर भी पाबंदी लगा दी है। साथ ही जो दुकानदार पैसे लेकर अपनी दुकान के सामने रेहड़ी लगाने देगा, उस दुकान का भी बहिष्कार किया जाएगा।

पंचायत ने कहा कि अगर कोई प्रवासी गांव में कोई अपराध करता है तो उसे पनाह देने वाला व्यक्ति इसके लिए ज़िम्मेदार होगा। गांव के सरपंच जगपाल सिंह ने बताया कि गांव में रह रहे प्रवासियों की पहचान की जा रही है और अगर कोई बिना पहचान के रह रहा है तो उसकी काउंसलिंग की जाएगी ताकि गांव का माहौल खराब न हो। इसके लिए शहर के लोगों से विचार-विमर्श करने के बाद अगला फैसला लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News