Punjab : अवैध फार्मा नेटवर्क पर तगड़ा वार, पुलिस ने भंडाफोड़ कर पकड़े 6 आरोपी

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 07:47 PM (IST)

पंजाब डैस्क : अवैध फार्मा ओपिओइड सप्लाई नेटवर्क पर बड़ा प्रहार करते हुए अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट ने ट्रामाडोल की एक सप्लाई चेन का भंडाफोड़ किया है, जिसकी शुरुआत अमृतसर में सिर्फ 35 टैबलेट्स की बरामदगी से हुई थी और जांच आगे बढ़ते हुए यह नेटवर्क उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट तक जा पहुंचा। लगातार हुई पूछताछ और छापेमारी के आधार पर अब तक 6 गिरफ्तारियां की गई हैं, जिनमें कुछ केमिस्ट, डिस्ट्रीब्यूटर और Lucent Biotech Ltd. का प्लांट हेड शामिल हैं। मामले की जांच अभी भी जारी है।

पुलिस ने अभी तक 70,000 से अधिक ट्रामाडोल टैबलेट्स, ₹7.65 लाख की ड्रग मनी,  325 किलो ट्रामाडोल का कच्चा माल, जब्त किया है। कुछ दवाइयों की स्ट्रिप्स जिन पर "Government Supply Only – Not for Sale" लिखा हुआ था। यह सब संकेत देता है कि सरकारी मेडिकल स्टॉक को अवैध रूप से बाजार में बेचा जा रहा था। इस मामले में शामिल प्रमुख फार्मा यूनिट्स को सील कर दिया गया है और उनके रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News