Kangana को बड़ा झटका, करना होगा यह काम नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 09:58 PM (IST)

बठिंडा : हिमाचल प्रदेश से भाजपा सांसद और चर्चित फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को बठिंडा अदालत से बड़ा झटका लगा है। अदालत ने उनकी हाज़िरी से छूट की अर्जी खारिज कर दी और उन्हें आगामी 27 अक्तूबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए हैं।
मामले की जानकारी के अनुसार, बठिंडा की महिंदर कौर ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का दावा दायर किया हुआ है। आरोप है कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर ऐसी टिप्पणी की थी जिससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची। अदालत ने इस मामले में कंगना को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वे अनुपस्थित रहीं।
इससे पहले कंगना ने सुप्रीम कोर्ट का रुख भी किया था, लेकिन वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली। अब बठिंडा अदालत की ओर से राहत से इनकार के बाद कंगना की कानूनी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। कंगना रनौत की यह पेशी न सिर्फ़ फिल्मी बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है। अब सबकी निगाहें 27 अक्तूबर की सुनवाई पर टिकी हैं कि आखिर कंगना अदालत में पेश होती हैं या नहीं।