भारत-पाक तनाव के बीच पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, सरहदी अदालतों में...
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 07:51 PM (IST)

पंजाब डैस्क : भारत-पाक तनाव के बीच पंजाब में बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब के बार्डर इलाकों की अदालतों में पब्लिक एंट्री बंद कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने 14 मई तक बार्डर इलाकों की अदालतों में पब्लिक एंट्री बंद कर दी गई है। अब ई फाइलिंग के जरिए ही महत्वपूर्ण केसों की सुनवाई होगी। बता दें कि सुरक्षा के मद्देनजर पंजाब सरकार ने उक्त फैसला लिया है।
जिक्रयोग्य है कि भारत-पाक तनाव के बीच पंजाब अलर्ट पर है और बार्डर के इलाकों में माहौल काफी तनावपूर्ण है, जिसके चलते पंजाब सरकार सुरक्षा में कोई ढील नहीं बरतना चाहती। इसी के चलते पंजाब सरकार ने सरहदी इलाकों की अदालतों में पब्लिक एंट्री बंद कर दी गई है ताकि कोई अनहोनी न घट सके।