Punjab : बच्चों के विवाद में युवक की गोलियां मार कर हत्या के मामले में बड़ी Update

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 04:56 PM (IST)

फिरोजपुर : फिरोजपुर के गांव खलचिया कदमी में बच्चों के विवाद को लेकर एक युवक की गोलियां मार कर की गई। हत्या के मामले में थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर तरसेम शर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता मदई राजकुमार पुत्र अकबर ने पुलिस को दिए बयानों में बताया है कि उसके लड़के रवि और मनप्रीत घर के आंगन में बैठे हुए थे तो सामने गली में से रमन चौधरी, अमन चौधरी, विशाल ओर गोल्डी पंजाब नंबर की स्विफ्ट कार में आए और कार गली के मोड पर खड़ी करके अर्जुन उर्फ अज्जू के घर चले गए और उसके घर में कुछ समय ठहरने के बाद जब वह वापस आ रहे थे तो शिकायतकर्ता के लड़के रवि और मनप्रीत गली के नुक्कड़ पर खड़े हुए थे, तो आते ही अमन चौधरी ने पिस्तौल निकाल कर रवि पर सीधी गोलियां चलानी शुरू कर दी और गोलियां उसके पेट से नीचे लगी। शिकायतकर्ता के अनुसार जब उन्होंने शोर मचाया तो वहां पर 2 और व्यक्ति मोटरसाइकिलों पर आ गए, जिन्होंने कहा कि आज इसको जिंदा नहीं छोड़ना और इतने में लोगों का इक्कठ होता देखकर वह मौका से फरार हो गए।

गोलियां लगने से घायल हुए रवि को इलाज के लिए फिरोजपुर शहर की एक निजी अस्पताल में लेजाया गया जहां पर डॉक्टरो ने रवि को मृतक घोषित किया। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके बेटे रवि को अर्जुन उर्फ अज्जू पुत्र देसा, देसा पुत्र बूटा और रेशम उर्फ चिडी पुत्र बूटा के कहने पर गोलियां मारी गई हैं, क्योंकि बच्चों के विवाद को लेकर इनकी आपस में दुश्मनी चली आ रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा रमन चौधरी, अमन चौधरी, विशाल पुत्र काला ,गोल्डी ,अर्श, अर्जुन उर्फ अज्जू, देसा पुत्र बूटा, रेशम उर्फ चिडी तथा 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और नामजद लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है। वहीं पुलिस ने मौका से एक पंजाब नंबर की स्विफ्ट कार और 7 कारतूसों के खाली खोल बरामद किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News