Punjab : नहर से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 12:46 AM (IST)
अबोहर (भारद्वाज,रहेजा): उपमंडल के गांव तूतवाला के निकट दौलतपुरा माईनर से गत दिवस एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जिसे नर सेवा नारायण सेवा समिति ने पहचान और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह गांव तूतवाला से किसी व्यक्ति ने नर सेवा समिति को सूचना दी कि नहर में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही संस्था के सदस्य मौके पर पहुंचे और पुलिस के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया। मृतक ने लाल रंग की टी-शर्ट और नीले रंग की जींस पेंट व बूट पहने हुए हैं। उसका शव करीब 2 से 3 दिन पुराना प्रतीत होता है।

