प्रवासियों और पंजाबियों के बीच टकराव पैदा करने की बड़ी साजिश नाकाम! दहल जाना था पंजाब

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 02:50 PM (IST)

लुधियाना(अनिल): रविवार की रात को मिले हैंड ग्रेनेड के मामले के तार अब मलेशिया में बैठे गैंगस्टर अजय मलेशिया के साथ जुड़ते दिखाई दे रहे हैं जिसके चलते लुधियाना पुलिस द्वारा जेल में बंद कई कैदियों से पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर अजय मलेशिया होशियारपुर में बच्चे के साथ हुई घटना के विरोध सतलुज दरिया पर छठ पूजा के त्यौहार को निशाना बनाने की फिराक में था। वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा हैंड ग्रेनेड के मामले में गहनता से कई पहलुओं पर जांच की जा रही है। गैंगस्टर अजय मलेशिया द्वारा राजस्थान की जेल में बंद नशा तस्करी के मामले में कैद काट रहे कैदी के लुधियाना में घटना को अंजाम देने के लिए मुक्तसर साहब जेल में बंद रमणीक सिंह और परविंदर सिंह के साथ लिंक बनाए गए जिसके बाद उन्होंने कुलदीप सिंह और शेखर को हैंड ग्रेनेड देकर लुधियाना में वारदात करने के लिए भेजा। रमणीक सिंह ने कुलदीप सिंह और शेखर को हैंड ग्रेनेड पहचाने के लिए 50-50 हजार रुपए देने थे परंतु जिस जगह पर आतंकियों द्वारा इस घटना को अंजाम देना था, उस जगह जाने की जगह आतंकी गलत रास्ते पर जाने के कारण जोधेवाल पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा राजस्थान जेल में बंद कैदी को लाने की तैयारी की जा रही है ताकि उससे हैंड ग्रेनेड मामले कै बारे में पूछताछ करके पुरी जांच की जा सके। फिलहाल पुलिस हर एंगल से उक्त मामले की जांच में जुटी हुई है ताकि इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जो लोग शामिल हैं, उनकी शिनाख्त की

एन.आई.ए. भी उक्त मामले में कर सकती है जांच
सूत्रों 
के मुताबिक लुधियाना में हैड ग्रेनेड मामले में एन.आई.ए. भी उक्त मामले में जांच कर सकती है, क्योंकि अजय मलेशिया के लिंक निकालने के लिए एजेंसी द्वारा ही आगे की जांच शुरू की जा सकती है। बताया जा रहा है कि मुक्तसर साहिब जेल में बंद कैदी रमणीक सिंह पर कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं आरोपी पर नशा तस्करी के साथ-साथ करीब आधा दर्जन आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं जिसके चलते पिछले लंबे समय से रमणीक जेल में सजा काट रहा है। वहीं कुलदीप सिंह पर भी नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं जिसके चलते कुलदीप सिंह की पहचान जेल में रमणीक सिंह के साथ हुई थी जबकि शेखर रमणीक सिंह का पड़ोसी है जो चंडीगढ़ में एक ठेकेदार के साथ लकड़ी का काम करता है। वहीं परविंदर सिंह जेल में अवैध हथियार और हत्या के मामले में बंद था जबकि अजय गलत संगत में पड़ने के कारण कुलदीप सिंह के साथ मिलकर नशा की तस्करी करने लगा जिसके बाद सभी आरोपी हैंड ग्रेनेड की घटना को अंजाम देने में इकट्ठा हो गए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News