Punjab : इंस्टा क्वीन महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर की जमानत को लेकर बड़ी खबर, कोर्ट ने...
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 05:23 PM (IST)

बठिंडा (विजय): हैरोइन तस्करी मामले से चर्चा में आई पंजाब पुलिस की बर्खास्त महिला कांस्टेबल व थार वाली बीबी अमनदीप कौर की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में विजिलेंस द्वारा दर्ज किए गए केस की जमानत याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया है। अमनदीप कौर इस समय बठिंडा जेल में बंद है, जिसे विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा की टीम ने बीती 26 मई को बादल गांव में एक मशहूर गायक के घर से गिरफ्तार किया था। उसके बाद वह विजिलेंस के पास पुलिस रिमांड पर भी थी, लेकिन अचानक तबीयत खराब होने के कारण उसे एम्स अस्पताल बठिंडा में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद विजिलेंस की मांग पर ही अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में बठिंडा जेल भेज दिया था। जहां से अब उसने यह जमानत याचिका दायर की है, लेकिन अब अदालत ने उसकी याचिका का खारिज कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि पंजाब पुलिस की एएनटीएफ टीम ने जिला पुलिस की मदद से काली थार से आरोपी अमनदीप कौर को बादल रोड से गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 17.71 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ था, जिसके चलते डीजीपी ने उसे अगले ही दिन नौकरी से बर्खास्त कर दिया था।