Punjab : दिल्ली हाईवे जाम के ऐलान को लेकर बड़ी Update, किसानों ने लिया यह फैसला

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 10:41 PM (IST)

लुधियाना  (सहगल) : 10 सितंबर को खन्ना के समीप दिल्ली हाईवे जाम करने के ऐलान को संघर्ष कर रहे संगठनों ने लंबित कर दिया है। यानी 10 तारीख को अब हाईवे जाम नहीं होगा। 

इस बारे जानकारी देते हुए कैंसर गैस संघर्ष तालमेल कमेटी की ओर से दवा खोज वैज्ञानिक बी एस औलख ने बताया सरकार ने 11 तारीख को सुबह 10:30  बजे बातचीत के लिए बुलाया है, जिसमें पंजाब सरकार की ओर से उनके मंत्री अमन अरोडा, हरपाल सिंह चीमा तथा जगमीत सिंह खुड़ियां उपस्थित होंगे, जबकि संघर्ष कमेटी की ओर से सुखदेव सिंह भुंदड़ी कोऑर्डिनेटर, कमलजीत खन्ना, बलवंत घुडानी, सुरजीत सिंह, सरपंच चरणजीत सिंह, गुरिंदर गुरी, हरमेल सिंह, मालविंदर लवली तथा अन्य सदस्य इस मीटिंग में शामिल होंगे। औलख ने बताया कि 20 अगस्त को पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में सरकार की ओर से उपस्थित विभिन्न वैज्ञानिक, विशेषज्ञ तथा प्रशासनिक उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में उन्होंने बायोगैस प्लांट्स को लेकर जो प्रेजेंटेशन दी थी। उसके उत्तर में वह कोई ठोस पक्ष पेश नहीं कर सके जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा था कि बायोगैस प्लांट्स ग्रीन रिवॉल्यूशन का हिस्सा है और इससे पर्यावरण, भूमिगत जल तथा लोगों की सेहत को कोई खतरा नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News