Punjab : शहर में नगर निगम की कार्रवाई, कई अवैध बिल्डिंगें ध्वस्त, कई सील

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 11:31 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : जोन डी के एरिया में अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों के खिलाफ जो मुहिम चलाई जा रही है, उसके तहत नगर निगम की टीम द्वारा सोमवार को फिर कई जगह पिछले स्टाफ की मिलीभगत से बनी बिल्डिंगों को तोड़ने व सील करने की कार्रवाई हुई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए ए टी पी हरविंद्र हनी ने बताया कि ड्राइव के दौरान कॉलेज रोड, स्मिट्री रोड, दुगरी व जवदी एरिया में अवैध रूप से बन रही एक दर्जन से ज्यादा दुकानों को सील कर दिया गया। ए टी पी के मुताबिक इनमें से कई दुकानों का निर्माण नक्शा पास करवाए बिना हो रहा था, जिनके मालिकों को पहले फीस जमा करवाने के लिए बोला गया है और पार्किंग या हाउस लेन की जगह में किए गए निर्माण को हटाने के बाद ही सीलिंग को खोला जाएगा।
 
वहीं जोन सी के अधीन आते हिम्मत नगर व प्रीत नगर इलाके में बन रही कई बिल्डिंगों को यह कहकर तोड दिया कि रिहायशी इलाके में हो रहे कमर्शियल निर्माण के लिए न तो नक्शा पास हो सकता है और न ही फीस जमा करके रेगुलर करने का प्रावधान है। लेकिन इसी एरिया में बन रही एक अवैध कालोनी पर कार्रवाई नहीं हो पाई, जिसके लिए पूरी ड्राइव प्लान की गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई की सूचना एक मुलाजिम द्वारा लीक कर दी गई, जिसके चलते साइट पर कालोनी बनाने वाले कांग्रेस नेता ने अपने समर्थकों को इकट्ठा कर लिया तो नगर निगम मुलाजिम कार्रवाई किए बिना ही वापस लौट आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News