हैरानीजनक : पंजाब में 2,50,00,000 रुपये की हेरा-फरी! ''गायब'' हो गईं...
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 04:45 PM (IST)
पटियाला : मानसा जिले के बरेटा में एक राइस मिल (शेलर) से धान के 25,000 बोरियां गायब हो गई हैं। मिलिंग के लिए शेलर में 31,000 बोरियां लगाई गईं थी लेकिन जांच के दौरान सिर्फ 6,000 बोरियां ही मिलीं। गायब बोरियों की कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। शेलर मार्कफेड की मलकीयत वाला है।
धान की बोरियां गायब होने के मामले में F.C.I. के एक अधिकारी पर धोखाधड़ी का आरोप लग रहा है। सूत्रों के मुताबिक, F.C.I. के एक टेक्निकल अधिकारी, जो अपने ससुर के नाम पर शेलर खरीद रहा था, ने शेलर मालिक को पेमेंट का भुगतान किया, लेकिन बाद में मालिक मुकर गया। इसके बाद F.C.I. अधिकारी ने चालाकी से धान के बोरियां गायब करवा दी।
इस बारे में मार्कफेड के MD कुमार अमित ने कहा कि वे मामले की पूरी जांच कर रहे हैं। S.S.P. मानसा को केस दर्ज करने के लिए कहा गया है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

