जालंधर नगर निगम के लिए BJP के 85 उम्मीदवारों का ऐलान, इन लोगों को उतारा मैदान में
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 11:36 PM (IST)

जालंधर : नगर निगम चुनावों को लेकर राज्य में सभी राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है तथा अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं भाजपा ने आज अमृतसर नगर निगम में उम्मीदवारों के ऐलान के बाद अब जालंधर नगर निगम के लिए सभी वार्डों पर अपने 85 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। अतः भारतीय जनता पार्टी ने जालंधर में जिन उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है, उनके नामों की लिस्ट निम्न है।