Punjab: ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा, Pak आतंकियों का निकल रहा Connection, पढ़ें...
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 03:41 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा): जिला बठिंडा के गांव जीदा में हुए ब्लास्ट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपी गुरप्रीत सिंह के मोबाइल फोन से पाकिस्तान के बड़े आतंकियों के नंबर मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में सतर्कता बढ़ गई है। यहां तक कि उसके मोबाइल से जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर अहमद का संपर्क नंबर भी मिला है। इस वजह से गुरप्रीत के आईएसआई से सीधे तौर पर संबंध होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार, गुरप्रीत सिंह जम्मू-कश्मीर जाने की तैयारी में था। उसने रेल यात्रा के लिए टिकट भी बुक करवा रखी थी, लेकिन उससे पहले ही गांव में धमाका हो गया। फिलहाल, धमाके में इस्तेमाल किए गए पदार्थ के बारे में पुलिस ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। जांच अधिकारियों का कहना है कि यह आरडीएक्स था या कोई और विस्फोटक पदार्थ, इसकी जानकारी लैब रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ सकेगी। गांववासियों के अनुसार, गुरप्रीत सिंह स्वभाव से बहुत ही चुपचाप रहने वाला था। वह न तो गली-मोहल्ले के लोगों से ज्यादा मेल-जोल रखता था और न ही कॉलेज या पड़ोस में उसके करीबी दोस्त थे। वह ज्यादातर घर पर ही रहता और अतिरिक्त बातचीत से बचता था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। खुफिया एजेंसियां लगातार आरोपी से पूछताछ कर रही हैं, ताकि उसके पाकिस्तानी आतंकी नेटवर्क से संबंधों की गहराई से जांच की जा सके।
मुख्य बिंदु
- आरोपी के मोबाइल से पाकिस्तानी आतंकियों के नंबर मिले।
- मसूद अजहर अहमद से संपर्क की संभावना।
- जम्मू-कश्मीर जाने के लिए रेल टिकट बुक की थी।
- धमाके में इस्तेमाल पदार्थ की जांच जारी।
- आरोपी का स्वभाव चुपचाप, कोई करीबी दोस्त नहीं।
यह मामला सिर्फ पिंड जीदा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ माना जा रहा है।