Punjab : दो गुटों में हुआ खूनी टकराव, मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी पर भी किया हमला

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 08:54 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): दो गुटों के बीच हुए खूनी टकराव व हाईवे जाम कर देने व बीच बचाव करने आई पुलिस पार्टी पर भी हमला करने के मामले में थाना जंडियाला की पुलिस ने करणवीर सिंह, जास्मीन सिंह, अमृतपाल सिंह, अर्शदीप सिंह, जोगा सिंह, भूपेंद्र सिंह, आकाशदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, पप्पू के लड़के अजयदीप सिंह व हरप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।

ए.एस.आई. तरसेम सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि अड्डा फतेहपुर राजपूता में दो गुटों के बीच खूनी टकराव हो रहा है और दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलाई जा रहे हैं जिस पर वह पुलिस पार्टी के साथ स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंचा तो आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर भी हमला कर ईंट-पत्थर चलाने शुरू कर दिए उसने उच्च अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया और स्थिति पर नियंत्रण पाया। इस दौरान हाईवे भी जाम हो गया जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News