Punjab : दो गुटों में हुई खूनी जंग, जमकर चले हथियार,  घर को लगाई आग

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 11:34 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): दो गुटों के बीच चल रही खूनी जंग के दौरान एक गुट के राहुल कुमार को गंभीर रूप से घायल किया गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं राहुल की शिकायत पर अमन बाबा, अमित, बुद्ध, अरुण व उनके दो अज्ञात साथियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है, जिसमें पुलिस को दी शिकायत में राहुल ने बताया कि आरोपियों ने उसे बाजार में घेर लिया और यह कह कर हमला कर दिया कि वह उनके झगड़े में दूसरी पार्टी की तरफ से समझौता करवाने आया था।

हमलावरों ने राहुल को तेजधार हथियारों से बुरी तरह घायल करने के बाद फरार हो गए, जबकि राहुल के परिवार व अन्य साथियों ने दूसरे गुट के घर पर हमला कर उसे आग के हवाले कर दिया, जिस दौरान पूरा घर जलकर राख हो गया। घटना इंदिरा कॉलोनी की है, जब घर को आग के हवाले किया गया तो उसे समय घर में एक गर्भवती महिला अपने बच्चे व सास के साथ अकेली थी, जिन्होंने घर की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई अब पुलिस ने अमन बाबा गुट की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज किया है। फिलहाल थाना गेट हकीमां की पुलिस दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच कर रही है और हमलावरों की धरपकड़ के लिए छापामारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News