Punjab: जिम में लड़ पड़े लड़का-लड़की, एक-दूसरे के खींचे बाल, चले लात-घूंसे और...
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 02:32 PM (IST)
अमृतसर (संजीव): जिम में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है। जिम्म में अपनी महिला पार्टनर पर जानलेवा हमला करने व उसके कपड़े उतार बेइज्जत करने का प्रयास करने वाले अमनदीप सिंह के खिलाफ थाना सिविल लाइन की पुलिस ने केस दर्ज किया है।
मनप्रीत कौर संधू ने बताया कि वह ग्रीन एवेन्यू स्थित अपने जिम्म में बैठी थी, जहां अमनदीप सिंह जो उसके जिम्म के कारोबार में 30 प्रतिशत का हिस्सेदार है, आया और उसके दफ्तर का दरवाजा बंद देख उसे खोलने के लिए जोर-जोर से पांव मारने लगा। उसने घबरा कर जब दरवाजा खोला तो झगड़े की मंशा से आए अमनदीप सिंह ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। जब उसने इस बात का विरोध किया और अपने मोबाइल पर वीडियो बनाने लगी तो गुस्से में आए अमनदीप सिंह ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान उसने उसके बालो से पकड़ उसे जमीन पर पटका और जिम्म में उसके कपड़े उतार उसकी बेइज्जती करने का भी प्रयास किया।
कुछ समय से अमनदीप लगातार उसके साथ झगड़ रहा है, ताकि वह उसे दफ्तर से निकाल जिम्म पर काबिज हो सके। उसके कर्मचारियों ने उसे किसी तरह अमनदीप के चंगुल से बचाया। झगड़े की यह पूरी घटना जिम्म में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जब मामले के बारे में पूछने के लिए थाना सिविल लाइन के इंचार्ज से सम्पर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

