पंजाब बोर्ड के ग्रेडिंग सिस्टम के चलते कई खुश तो कई निराश

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 01:01 PM (IST)

जालंधर(सुमित): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार देर शाम अचानक ही 5वीं, 8वीं, 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए। ये परिणाम ग्रेडिंग सिस्टम के तहत घोषित किए गए हैं। परिणाम घोषित होने के साथ ही जिले के 10वीं कक्षा के 26 हजार 892 और 8वीं के 23 हजार 480 व 5वीं के सभी विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया। बच्चों में परिणाम की ख़बर सुनते ही खुशी की लहर दौड़ पड़ी और हर कोई बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम देखने में जुट गया। 

इस बार जो ग्रेडिंग सिस्टम परिणाम के लिए अपनाया गया है। उससे कई बच्चे खुश हैं परन्तु कई निराश भी हुए, क्योंकि जिन बच्चों के माक्र्स 97.98 फीसदी आते हैं उनको इस बात की निराशा है कि वे जिले की मैरिट में स्थान बना सकते थे परंतु इस बार कोरोना के चलते मैरिट ही नहीं घोषित की गई। इसके साथ ही इस बार बच्चों को जो सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे उस पर भी कोविड-19 का जिक्र किया जाएगा। दूसरी तरफ  जो 10वीं के ओपन स्कूल वाले विद्यार्थी थे, उनका परिणाम अभी भी बीच में ही लटक गया है। क्योंकि उनकी परीक्षाओं का आयोजन अभी 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के साथ ही किया जाएगा। परिणाम घोषित होने के बाद अब 10वीं वाले बच्चे अपनी 11वीं की पढ़ाई शुरू कर सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News