Punjab :  होटल के कमरे से युवती का शव बरामद, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 07:11 PM (IST)

बठिंडा : गत देर रात्रि बठिंडा-रामपुरा रोड पर आदेश अस्पताल के नजदीक स्थित एक होटल-कम-पीजी के कमरे से एक युवती का शव बरामद हुआ है। युवती द्वारा खुदकुशी किए जाने की आशंका जताई जा रही है जबकि पुलिस अगली पड़ताल कर रही है। 

जानकारी के अनुसार युवती का शव कमरे में पड़ा होने की सूचना मिलने पर नौजवान वैल्फेयर सोसायटी की टीम तथा थाना कैंट पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस की पड़ताल के बाद संस्था सदस्यों ने युवती के शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतका की शिनाख्त मनु रानी (24) निवासी फतेहबाद, हरियाणा के तौर पर हुई है। पुलिस को कमरे में से एक सरिंज तथा एक कोका कोला की बोतल में डाला गया एक घोल भी मिला है जिनकी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News