Punjab : संदिग्ध हालातों में युवक का शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 10:48 PM (IST)

बठिंडा  : रविवार को रेलवे वॉशिंग लाइनों के पास खाली पड़े क्वार्टर से संदिग्ध हालातों में एक युवक का शव बरामद हुआ है। क्वार्टर में शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हैल्पलाइन टीम विक्की कुमार और राजेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। सूचना मिलने पर जी.आर.पी. के ए.एस.आई. शमशेर सिंह पुलिस पार्टी सहित घटनास्थल पर पहुंचे व घटना की जांच की।

मृतक ने सफेद टी-शर्ट और कटी फटी जींस पहनी हुई थी तथा पांवों में जुराबें थीं। मृतक के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस कार्रवाई के बाद संस्था सदस्यों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News