Punjab : अमृतसर पहुंचे बालीवुड एक्टर Sanjay Dutt,  एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की लगी भीड़

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 08:25 PM (IST)

अमृतसर : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त आज गुरु नगरी अमृतसर पहुंचे। इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ नजर आई। संजय दत्त ने अमृतसर पहुंचकर चाय की दुकान पर चाय पी और पकौड़ों का भी आनंद लिया। हालांकि, संजय दत्त अपनी गाड़ी में ही थे, लेकिन बाहर प्रशंसकों की लंबी कतारें लगी हुई थीं। जब प्रशंसकों ने संजय दत्त को किसी दुकान के बाहर देखा तो वे उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए पहुंच गए। हर कोई संजय दत्त को देखने के लिए बेताब हो रहा था।

PunjabKesari

सूत्रों का कहना है कि संजय दत्त अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए अमृतसर पहुंचे हैं। फिलहाल इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि संजय दत्त के साथ काफी पुलिस फोर्स भी नजर आई और सुरक्षा के अन्य पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News