पंजाब में Lottery की बारिश! 100 Ticket खरीदी और एक झटके में हो गया माला-माल
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 02:19 PM (IST)
रूपनगर: कहा जाता है कि जब भगवान देने पर आता है तो छप्पर फाड़कर देता है। यह कहावत रूपनगर के एक व्यक्ति पर बिल्कुल सच साबित हुई है।
उस व्यक्ति ने अशोका लॉटरी की दुकान से 7 रुपए कीमत वाली ‘डियर लॉटरी’ की 100 टिकटें खरीदी थीं और आज उसकी खरीदी हुई सभी 100 टिकटों पर इनाम निकला है, जिसकी कुल राशि 10 लाख रुपए बनती है। बातचीत के दौरान अशोका लॉटरी के मालिक ने बताया कि उन्होंने 100 टिकटें बेची थीं और इन सभी टिकटों पर इनाम निकला है।
उन्होंने बताया कि इनाम की कुल राशि 10 लाख रुपए है। उन्होंने कहा कि उनकी दुकान पर लगातार बड़े इनाम निकल रहे हैं, जिसके कारण लोग दूर-दूर से आकर उनकी दुकान से लॉटरी खरीदकर अपनी किस्मत आज़माते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह इनाम टिकट नंबर 50 77823 पर लगा है।

