Punjab: लड़के के मुंह पर लिख दिया "चोर", खंभे से बांध की छित्तर-परेड

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 03:00 PM (IST)

जलालाबाद : यहां शहीद ऊधम सिंह चौक के पास एक युवक द्वारा जूस की दुकान पर चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी करते हुए युवक को दुकानदार और आसपास के लोगों ने पकड़ लिया। लोगों ने उसे खंभे से बांध दिया और उसके चेहरे पर “चोर” लिख दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, चोरी करने वाला युवक जलालाबाद का ही रहने वाला है और नशे का आदी बताया जा रहा है। वह पहले भी कई बार चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है, जिससे इलाके के लोग उससे काफी परेशान थे। जब उसने शहीद ऊधम सिंह चौक के पास जूस की दुकान से नकदी चुराने की कोशिश की, तो लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। पहले उसकी जमकर पिटाई की गई, फिर खंभे से बांधकर चेहरे पर “चोर” लिख दिया गया।

फिलहाल, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि युवक नशे की लत के कारण बार-बार चोरी करता है, इसलिए उसे सबक सिखाने के लिए ऐसा कदम उठाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News