पंजाब बजट सत्रः विधानसभा की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 04:52 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा का बजट सत्र आज आवश्यक कामकाज के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चला। इस दौरान आवश्यक सरकारी कामकाज के अलावा 28 फरवरी को बजट पेश किया गया था तथा 5 बिल पारित किए गए ।

इनमें द पंजाब स्लम डवैलर्स (प्रोपराइटरी राइट्स )बिल ,पंजाब प्राइवेट हैल्थ साइंसेज एजूकेशनल इंस्टीट्यूट्शन्स (रैगुलेशन आफ एडमिशन,फिक्शेसन आफ द एड मेकिंग आफ रिजर्वेन )संशोधन बिल ,पंजाब जेल विकास बोर्ड बिल ,पंजाब मैनेजमेंट एंड ट्रांसफर आफ म्युनिसपल प्रापर्टीज बिल ,पंजाब फिसकल रिस्पांसिबिलिटी एंड बजट मैनेजमैंट बिल शामिल है। विपक्ष की टोकाटाकी के बीच इन्हें पारित कर दिया गया । बजट अनुमानों के लिए अनुदान मांगों पर चर्चा तथा वोटिंग के बाद पंजाब विनियोग विधेयक बिल को पारित कर दिया । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News