पंजाब में Bullet Train का Route आया सामने! जानें कहां-कहां से होकर निकलेगी

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 03:05 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाबवासियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, दिल्ली-अमृतसर रूट पर जल्द ही बुलेट ट्रेन दौड़ेगी, जिसके लिए रूट सामने आया है। राज्य में इस हाई स्पीड रेल लाइन के लिए सर्वे का काम बड़े स्तर पर शुरू हो गया है, और जमीन एक्वायर करने संबंधित किसानों से बातचीत शुरू हो गई है।  

सूत्रों अनुसार बुलेट ट्रेन दिल्ली से बहादरगढ़, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला, चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर से होते हुए अमृतसर पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि दिल्ली से अमृतसर आने वाली बुलेट ट्रेन कुल 15 स्टेशनों पर रुकेगी। वहीं यह ट्रेन एक बार में करीब 750 यात्रियों को ले जा सकेगी।दिल्ली से अमृतसर तक का 465 किलोमीटर का सफर सिर्फ 2 घंटे से कम समय में पूरा होगा। इससे पंजाब से दिल्ली जाने वाले लोगों के साथ-साथ व्यापारियों को काफी फायदा होगा। 

पता चला है कि उक्ट ट्रेन के लिए दिल्ली और अमृतसर के बीच पड़ते 343 गांवों की जमीन एक्वाइयर की जाएगी, जिसमें दिल्ली के 22 गांव, हरियाणा के 135 और पंजाब के 186 गांव शामिल होंगे।  किसानों को जमीन के लिए हर गांव के क्लैक्टर रेट पर 5 गुणा राशि दी जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News