Punjab: दिनदहाड़े Market में चली गोली, मौके पर मचा हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 04:26 PM (IST)

कलानौर (हरजिंदर गोराया/मनमोहन): पंजाब के सरहदी इलाके कलानौर में उस समय हड़कंप मच गया जब आज दिनदहाड़े बाजार के पास पैसों के मामूली लेन-देन को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया और देखते ही देखते गोली चल गई। बताया जा रहा है कि पैसों के मामूली लेन-देन को लेकर दोनों गुटों में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने गोली चला दी।
डीएसपी कलानौर गुरविंदर सिंह ने जानकारी दी कि उन्हें सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास अगवान रोड पर दो गुटों में झगड़ा हुआ और इसी दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी। आरोपी गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गए।
गोली लगने से घायल युवक को पहले कलानौर के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे गुरदासपुर के सिविल अस्पताल रेफ़र कर दिया। थाना प्रभारी कलानौर अमृतपाल रंधावा ने बताया कि मामला पैसों के लेन-देन से जुड़ा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here