Punjab कैबिनेट की बैठक शुरू, इन अहम मसलों पर चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2024 - 11:49 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब कैबिनेट की बैठक चंडीगढ़ में शुरू हो गई है। बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ सभी मंत्री मौजूद हैं। आज की पंजाब कैबिनेट की बैठक में कुछ अहम फैसले लिए जाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि राज्य की वित्तीय स्थिति को कैसे सुधारा जाए, इस पर चर्चा हो सकती है। 

बता दें कि बुधवार को पंजाब विधानसभा में पेश की गई रिपोर्ट में इस बात पर प्रकाश डाला गया था कि राज्य सरकार द्वारा जुटाए जा रहे धन का उपयोग पिछली सरकारों द्वारा छोड़े गए पुराने कर्ज को चुकाने के लिए कैसे किया जा रहा है। राजस्व घाटा सकल राज्य घरेलू उत्पाद के 1.99 प्रतिशत के लक्ष्य से अधिक (3.87 प्रतिशत) हो गया है। सार्वजनिक ऋण जीएसडीपी का 44.12 प्रतिशत है। ये सभी संकेतक दर्शाते हैं कि राज्य की वित्तीय स्थिति भारी दबाव में है। ऐसे में आज की बैठक में पंजाब को इस समस्या से कैसे निकाला जाए, उस पर चर्चा हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News