Punjab Cabinet की अहम बैठक आज, 2 नए विधायक बनेंगे मंत्री!
punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 10:06 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक शुक्रवार दोपहर 2 बजे चंडिगढ़ स्थित पंजाब सिविल सेक्रेटेरियट-1 में होगी। पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित सभी कैबिनेट मंत्रियों को बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
सूत्रों के अनुसार आज होने वाली बैठक में 2 मंत्रियों को हटाकर नए विधायकों को जिम्मेदारी दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि जिन दो विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है, उनमें एक माझा और एक मालवा से है। साथ ही अलग-अलग विभागों में खाली पद भरने, बोर्ड कॉर्पोरेशंस के कामकाज की समीक्षा सहित कई अन्य एजेंडों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।