Punjab: भरे बाजार कार चालक ने चला दी गोलियां, जान बचाकर भागे लोग

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 07:59 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा) : पंजाब में वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इसी बठिंडा से एक मामला सामने जहां मोटरसाइकिल को टकर मारने के बाद फायरिंग कर दी गई। यह मामला बठिंडा के हाजी रतन चौक के पास का है, जहां एक पति-पत्नी अपने बच्चे के साथ मोटरसाइकिल पर आए थे और दुकान में बैठकर बच्चे की यूनिफॉर्म खरीद रहे थे। तभी एक कार चालक, जो शराब के नशे में था, ने उनकी मोटरसाइकिल को 2 बार टक्कर मारी। इस पर जब उन्होंने बाहर आकर कार चालक से इस बारे में पूछा तो उसने गुस्से में आकर मोटरसाइकिल चालक पर 2 फायर कर दिए।

PunjabKesari

मोटरसाइकिल चालक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। पास में मौजूद लोगों ने हमलावर को काबू कर लिया। मौके पर ही अस्पताल चौकी के इंचार्ज धर्म सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया। अब पुलिस पीड़ित व्यक्तियों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News