Punjab : एक बार फिर चर्चा में केंद्रीय जेल गोइंदवाल, बरामद हुआ यह सामान

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 10:02 PM (IST)

तरनतारन (रमन): चैकिंग के समय केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब के हवालाती से सिम कार्ड की बरामदगी हुई। पुलिस द्वारा हवालाती को नामजद कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब के सुरक्षा स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर वार्ड नंबर 10 की बैरक नंबर 02 के हवालाती मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गोल्डन सिटी वरपाल रोड की तलाशी लेते हुए 2 सिम कार्ड बरामद किए। उक्त हवालाती द्वारा अपने कपड़ों में यह सिम कार्ड छिपा कर रखे गए थे। इस बरामदगी की सूचना सहायक सुपरिटैंडैंट अवतार सिंह ने थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस को दी। पुलिस ने उक्त हवालाती को नामजद करने के बाद केस दर्ज किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News