Punjab में बड़ा Encounter, चली ताबड़तोड़ गोलियां...

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 10:14 AM (IST)

तरनतारन: यहां एक व्यापारी से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में थाना सिटी तरनतारन पुलिस और सी.आई.ए. कर्मचारियों की पुलिस से मुठभेड़  हो गई। इस बीच गोली लगने से उक्त बदमाश घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी  से 9 MM ग्लॉक पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। 

जानकारी के मुताबिक देर रात थाना सिटी तरनतारन के प्रमुख इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह और सी.आई.ए. स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह को गुप्त सूचना मिली कि वांछित आरोपी योधबीर सिंह उर्फ ​​योद्धा निवासी गांव अलादीनपुर क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। इस बीच, एस.एस.पी अभिन्यू राणा के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी थी। इस संबंध में एस.एस.पी अभिमन्यु राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित अभियुक्त हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी बाबा निवासी अलादीनपुर का साथी है तथा उसके कहने पर विभिन्न नामी लोगों से फिरौती मांगने का काम करता है। संभावना है कि इसकी आगे की जांच में कई अहम खुलासे होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News