पंजाब-Chandigarh के मौसम को लेकर बड़ी खबर, आज और कल के लिए जारी हुई चेतावनी
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 11:37 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर बदलाव की खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आज फिर से मौसम बदलेगा, जिसको लेकर यैलो अलर्ट भी जारी हुआ है। अनुमान है कि आज और कल यानी 19 और 20 मार्च को कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। साथ ही आंधी और बिजली चमकने के भी आसार है। जारी हुई चेतावनी के अनुसार राज्य के जिला फाजिल्का, मुक्तसर, फरदीकोट और पठानकोट शामिल है, जहां आज हल्की बारिश हो सकती है।
आज से फिर हल्के बादल लेकिन अब ठंडक नहीं
उधर, चंडीगढ़ की बात करें तो शहर का तापमान अब 30 डिग्री से नीचे नहीं आ रहा है। आने वाले दिनों में भी बढ़ता ही जाएगा। मंगलवार को भी चंडीगढ़ एयरपोर्ट का तापमान 30 डिग्री रहा हालांकि शहर के अंदर सैक्टर 30 के मौसम विज्ञान केंद्र में पारा 29.3 रहा। पश्चिमी विक्षोभ का ताजा, लेकिन हल्का स्पैल बुधवार से फिर उत्तर भारत में सक्रिय हो रहा है। हालांकि ये स्पैल इतना मजबूत नहीं है कि चंडीगढ़ या आसपास के एरिया के मौसम में बड़ा बदलाव कर पाए। बुधवार से शुक्रवार के बीच हलके बादलों के साथ तेज हवाएं और बादलों की गर्जना के बीच हलकी बारिश या ओले पड़ने की संभावना है।